छत्तीसगढ़ पुलिस 2024( आवेदन प्रक्रिया)

छत्तीसगढ़ पुलिस 2024:-
               चयन हेतु विज्ञापन
पद का नाम:- सूबेदार/ उप निरीक्षक संबर्ग /प्लाटून कमांडर
वेतन :-वेतन मेट्रिक लेवल-08
योग्यता:- स्नातक
आवेदन :-23 /10/ 24
आवेदन अंतिम तिथि:- 21/ 11/ 24

      आवेदन शुल्क
छत्तीसगढ़ अधिवास : 0/-
पोर्टल शुल्क + जीएसटी : अतिरिक्त/-
अन्य राज्य के उम्मीदवार: 400/-
सुधार शुल्क : 500/-
परीक्षा शुल्क का भुगतान कियोस्क पर नकद करें अथवा डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग शुल्क मोड से ही भुगतान करें
  • न्यूनतम आयु21 वर्ष.
  • अधिकतम आयु : 28 वर्ष. 
  • सीजीपीएससी छत्तीसगढ़ पुलिस सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा नियमों के अनुसार आयु में अतिरिक्त छूट
छत्तीसगढ़ पुलिस सब इंस्पेक्टर भर्ती 2024: रिक्ति विवरण कुल: 341 पद

(1) - छत्तीसगढ़ के अभ्यर्थियों से छत्तीसगढ़ शासन के पुलिस विभाग के अंतर्गत सूबेदार /उप निरीक्षक/ प्लाटून कमांडर रिक्त पदों पर भरती के लिए छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किए जाते हैं
(3) - आवेदक को छत्तीसगढ़ राज्य का स्थानीय निवासी होना अनिवार्य है
शारीरिक अर्हता
ऊंचाई :-168 सेमी या उससे अधिक (पुरुष अभ्यर्थी के लिए ) 
153 सेमी है उससे अधिक (केवल महिलाओं के लिए) 
सीना :-बिना फ्लाई 81 से में फुल एक पर 86 सेमी (अभ्यर्थी का सीना फुलाने एवं बिना फूलने में काम से कम 5 सेमी का अंतर होना आवश्यक है इस विषय पर किसी प्रकार की छूट नहीं दी जाएगी )(महिला अभ्यर्थी इस शारीरिक अर्हता से मुक्त होगी) 

चयन प्रक्रिया:- उम्मीदवार का चयन परीक्षा, शारीरिक दक्षता, परीक्षा एवं साक्षात्कार के माध्यम से किया जाएगा! 

प्रारंभिक लिखित परीक्षा उपरोक्त अनुसार योग्य पाए जाने पर अभ्यर्थी की कंप्यूटरईस आधारित वैकल्पिक प्रकार की प्रारंभिक लिखित परीक्षा होगी जो 300 अंकों की होगी तथा समय दो घंटे का होगा इस परीक्षा में मुख्य रूप से सामान्य ज्ञान से संबंधित प्रश्न होंगे इस प्रारंभिक लिखित परीक्षा के आधार पर एक प्रवीणय सूची मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी जिसमें से विज्ञापित रिक्त पदों के केवल 20 गुना अभ्यर्थियों को ही मुख्य लिखित परीक्षा में शामिल होने हेतु प्रवेश पत्र जारी किया जाएगा अंतिम अभ्यर्थी जिस पर 20 गुना संख्या पूर्ण होती है तथा ऐसे अभ्यर्थी को जिन्होंने इस अभ्यर्थी से अधिक अथवा बराबर अंक प्राप्त किया मुख्य परीक्षा में संबंधित किया जाएगा भले ही अभ्यर्थी का 20 गुना से अधिक हो जाती हो
(तीन) ओ. एम. आर. आधारित विकल्प मुख्य लिखित परीक्षा
(प्रथम चरण के लिखित परीक्षा) 
(का)  हिंदी तथा अंग्रेजी भाषा में दक्षता:- यह परीक्षा 200 अंकों की होगी तथा इसकी अवधि 2 घंटे की होगी यह परीक्षा सभी अभ्यर्थियों के लिए अनिवार्य होगी हिंदी के लिए 125 अंक और अंग्रेजी के लिए 75 अंक होंगे
(ख) सामान्य ज्ञान एवं सामान्य अध्ययन :-यह परीक्षा 200 अंकों की होगी तथा इसकी अवधि 3 घंटे होगी यह परीक्षा सभी अभ्यर्थियों के लिए अनिवार्य होगी
(ग) एप्टीट्यूड टेस्ट:- यह परीक्षा 200 अंकों की होगी तथा इसकी अवधि 2 घंटे होगी यह परीक्षा सभी अब अभ्यार्थियों के लिए अनिवार्य होगी
(घ) विज्ञान (गणित भौतिक और रसायन परीक्षा):- यह परीक्षा 200 अंकों की होगी तथा इसकी अवधि 2 घंटे होगी यह परीक्षा केवल ऐसा अभ्यर्थियों के लिए अनिवार्य होगी जिन अभ्यार्थियों दोनों उप निरीक्षक (अंगुल चिन्ह)/( प्रस्नाधीन दस्तावेज) के पदों के लिए आवेदन किया है
(ड) कंप्यूटर विज्ञान की परीक्षा:- यह परीक्षा 200 अंकों की होगी तथा इसकी अवधि 2 घंटे होगी यह परीक्षा केवल ऐसे अभ्यर्थियों के लिए अनिवार्य होगी चिन्ह अभ्यर्थियों ने उप निरीक्षक कंप्यूटर अप निरीक्षा साइबर क्राइम के पदों पर भरती के लिए आवेदन किया गया हो
(चार) पृथक चयन सुचियाँ:- प्रथम चरण की लिखित परीक्षा में प्राप्तांको को जोड़कर तथा तीनों पदों को जोड़कर एक मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी जिसमें विद्यापीठ रिक्त पदों की पांच गुना संख्या में अभ्यर्थियों को द्वितीय चरण की परीक्षा में बुलाया जाएगा
( पांच) शारीरिक दक्षता परीक्षा द्वितीय चरण:- शारीरिक दक्षता परीक्षा के दौरान आवेदक का शारीरिक माप खोज विज्ञापन की कड़ीका के अनुसार (आंखों की दृष्टि एवं आंखों से संबंधित अन्य जांच को छोड़कर) किया जाएगा तथा अग्रिम प्रक्रिया में सम्मिलित होने संबंधी अनुमति पत्र केवल शारीरिक नाप खोज परीक्षा में सफल पाए गए अभ्यर्थियों को ही दिया जाएगा यदि इस विषय में कोई प्रश्न अद्भुत होता है तो जिला चिकित्सा मंडल का निर्णय अंतिम हुआ शारीरिक दक्षता का परीक्षा सभी अभ्यर्थियों के लिए अनिवार्य है 
यह परीक्षा कल 300 अंकों की होगी और इसमें निम्नलिखित सम्मिलित होंगे 
लंबी कूद 60 अंक 
ऊंची कूद 60 अंक 
गोला फेक 60 अंक 
100 मीटर दौड़ 60 अंक 
1500 मीटर दौड़ 60 अंक
(छ) साक्षात्कार (द्वितीय चरण) :- साक्षात्कार  100 अंकों का होगा ! 
* ऑनलाइन आवेदन करने के लिए :-www. pcs. Cg. gov. in



Comments

Popular posts from this blog

Uttrakhand police 2024

जन्म प्रमाण पत्र कैसे बनाएं । कुछ जरूरी नियम ( Birth Certificate)

लेखपाल भर्ती 2024( आवेदन कब से)